ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) गांधी युवा क्लब पारनु द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष पर दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत प्रधान पारनु केशव राम व उप प्रधान खेम राज वर्मा ने किया।क्लब के प्रधान हेमंत वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिताओं में मुख्य खेल वॉलीबॉल व कबड्डी रहे जिसमे लगभग 17 टीमों ने भाग लिया।प्रधान केशव राम ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के युग मे जहां युवा नशे की ओर भाग रहें हैं,वहीं गांधी युवा क्लब द्वारा युवाओं का रुख खेलों की ओर मोड़ने हेतु सराहनीय प्रयास किया है।उन्होंने आयोजकों को बधाई भी दी।उन्होंने आयोजकों को 5100 रुपए की राशि प्रदान किए।जबकि,प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्यातिथि जल शक्ति विभाग अधीक्षण अभियंता हेमन्त तंवर रहे।उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को नकद पुरस्कार सहित ट्राफियों से नवाजा।मुख्यातिथि जल शक्ति विभाग अधीक्षण अभियंता हेमन्त तंवर ने कहा कि युवाओं को खेलकूद जेसी गतिविधियों और हर रोज व्याम को अपने जीवन का हिस्सा बनाना अति आवश्यक है।युवा क्लब द्वारा आयोजन की सराहना करते हुए कहा की इस तरह के आयोजन से स्थानीय प्रतिभाएं उभरती है और नशे की परवृति खत्म होती है।उन्होंने गांधी युवा क्लब पारनु के लिए आयोजन हेतु 31,000 देने की घोषणा की।जिसके लिए क्लब के सदस्यों ने उनका धन्यवाद किया।गांधी युवा क्लब पारनु के प्रधान हेमंत वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में कबड्डी का फाइनल मुकाबला साई हॉस्टल बिलासपुर और बंदला टीम के बीच हुआ।जिसमे साई हॉस्टल विजेता रही।वॉलीबाल के फाइनल मुकाबले में महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी बद्दी ने तुन टीम को हरा कर प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया।मुख्यातिथि द्वारा कब्बड्डी की विजेता टीम को 11000 नकद साथ ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 8100 नकद साथ ट्रॉफी से नवाजा गया।जबकि वॉलीबाल की विजेता टीम को 11000 नकद साथ ट्राफी और उपविजेता टीम को 8100 नकद साथ ट्राफी द्वारा नवाजा गया।इस अवसर पर प्रधान हेमंत वर्मा,सत्य प्रकाश,कुलदीप राठौर,हरी ओम,नरेश ठाकुर,हेम राज शर्मा,अजय कुमार,महेंद्र कुमार,अशोक कुमार,दिनेश कुमार,देव राज राठौर,ललित ठाकुर,हेम राज,प्यारे लाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
