ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) ग्राम पंचायत दाड़लाघाट व मेला कमेटी द्वारा दो दिवसीय दशहरे का आयोजन धूमधाम से किया गया।दशहरे के प्रथम दिन एसीएफ के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी व परवीन लखनपाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उन्होंने कहा कि मेले एवं त्यौहार भारतीय संस्कृति के प्रतीक है,मेलो से हमें मेलजोल की भावना जागृत होती है।हमें मेले एवं त्यौहार को सद्भावना पूर्ण मनाना चाहिए।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयो के बच्चों ने भाग लिया व खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी 15 टीमें पहुंची।सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल गीत में रावमापा धुन्दन प्रथम,शारदा संगीत दाड़ला द्वितीय स्थान व रामानुजम स्कूल तृतीय रहा।समूह गान में रावमापा धुंदन प्रथम,ईश्वरम्मा स्कूल दाड़लाघाट द्वितीय स्थान व रावमापा घनागुघाट तृतीय रहा।लोकनृत्य प्रतियोगिता में रावमापा धुन्दन प्रथम,ईश्वरम्मा स्कूल दाड़लाघाट दूसरे व
रामानुजम स्कूल तृतीय स्थान पर रहा।क्विज प्रतियोगिता में डीएवी दाड़लाघाट प्रथम,सरस्वती विद्या मंदिर द्वितीय,रामानुजम स्कूल तृतीय रहा।खेलकूद प्रतियोगिताएं अभी चल रही थी।वही कार्यक्रम के दौरान मास्टर किशोर द्वारा प्रस्तुति देखकर प्रथम सांस्कृतिक कार्यक्रम में आए हुए लोगों को झूमने में मजूबर कर दिया।इस मौके पर पूर्व वर्षो की भांति लोगों में मेले का खासा उत्साह देखने को मिला,इस वर्ष कार्यक्रम में लोगों की संख्या बहुत थी।इस अवसर पर ग्राम पंचायत दाड़ला के प्रधान बंसी राम भाटिया,उपप्रधान हेमराज ठाकुर,मेला कमेटी के प्रधान वेद प्रकाश शुक्ला,उपाध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर,पूर्व प्रधान दाड़ला सुरेंद्र शुक्ला,पूर्व बीडीसी सदस्य दाड़ला जगदीश ठाकुर,पूर्व उपप्रधान ग्राम पंचायत दाड़लाघाट राजेश गुप्ता,पूर्व ओबीसी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी,कमल कौंडल,बंटू,केशव वशिष्ठ,ओम प्रकाश,जगदीश्वर शुक्ला,विकास शर्मा,पवन शर्मा,कमल ठाकुर,नरेश शर्मा,हीरा लाल,राकेश गौतम आदि उपस्थित रहे।
