सूरजपुर के मनोज कुमार ने जेईई एडवांस 2022 की परीक्षा की उतीर्ण। राष्ट्रीय स्तर पर भी रहा बेहतर रैंक

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :-जिला सोलन की ग्राम पंचायत सूरजपुर के गांव रच्छाकड़ा निवासी मनोज कुमार ने जेईई एड्वांस -2022 उत्तीर्ण कर ली है।

उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 1476 हासिल किया है।मनोज कुमार ने बीते दिनों अपनी मेडिकल संकाय में बारहवीं कक्षा की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय दिल्ली से की है।सीबीएसई के 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम में भी 90 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।

सीबीएसई से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके मनोज कुमार की इस सफलता से परिजनों और दोस्तों में खुशी का माहौल है।उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।जिला सोलन के लाड़ला सब उपमंडल दाड़लाघाट की पंचायत सूरजपुर के गांव रच्छाकड़ा निवासी मनोज कुमार के पिता खेमराज व माता फूलु देवी ने बताया कि उनका बेटा बचपन से ही मेधावी है।मनोज कुमार के पिता आईटीबीपी में सहायक कमांडेंट से सेवानिवृत्त हुए है जबकि माता गृहिणी है।मनोज कुमार ने कहा कि अगर नींव मजबूत हो तो लक्ष्य प्राप्त करने में आसानी हो जाती है।मनोज कुमार ने परीक्षा उत्तीर्ण करने का श्रेय अपने दादा दादी,शिक्षकों का हर संशय को दूर करना व माता-पिता के योगदान को दिया है।वहीं मनोज कुमार की इस उपलब्धि पर विधायक अर्की संजय अवस्थी ने बधाई दी।

अवस्थी ने मनोज कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना की।उधर,पंचायत प्रधान सूरजपुर ओमप्रकाश शर्मा ने भी मनोज कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।जेईई एडवांस के मनोज कुमार ने बताया कि इस सफलता का उन्हें भरोसा था।छात्रों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि छात्र अपने ऊपर भरोसा रखे तथा लगातार मेहनत करते रहे। सफलता अवश्य मिलेगी।असफलता से निराश भी नहीं होना है।लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना है।उन्होंने मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल सिर्फ स्टडी के दौरान डाउट्स क्लियर करने के लिए किया। सोशल मीडिया से वह दूर ही रहे।उन्होंने बताया कि तैयारी के दौरान सोशल मीडिया पर सक्रियता लक्ष्य हासिल करने में बाधा बन सकती है,क्योंकि इससे समय का ह्रास तथा तल्लीनता नहीं बन पाती है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page