ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- प्रधान, उपप्रधान परिषद विकास खंड कुनिहार की ओर से दाड़लाघाट में नया विकास खंड कार्यालय खोलने की कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर का समस्त पंचायत प्रतिनिधियों ने आभार प्रकट किया है। एक प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए प्रधान, उपप्रधान परिषद के अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने वर्षों से चली आ रही इस जनहित मांग को आज पूरा किया है ।

अर्की की समस्त जनता हमेशा उनकी दिल से आभारी रहेगी व साथ ही भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रत्नसिंह पाल का भी सभी प्रतिनिधियो द्वारा उनके द्वारा किए गए भरपूर प्रयासों के लिए दिल से धन्यवाद किया गया ।




