चुनाव आयुक्त ने सोलन जिला के धर्मपुर में पोलिंग बूथ का किया दौरा

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज :- चुनाव आयुक्त भारत सरकार द्वारा सोलन जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर में पोलिंग बूथ का दौरा किया गया । उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों , थर्ड जेंडर से बातचीत की व चुनाव बारे मतदाताओं से उनके सुझाव लिए ।

उन्होंने कहा कि जल्द ही हिमाचल में चुनाव होने वाले है प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों बारे प्रदेश चुनाव आयोग से विस्तृत चर्चा दो दिवसीय दौरे के दौरान की जाएगी ।

इसके अलावा निष्पक्ष , पारदर्शी चुनाव करवाने बारे विचार विमर्श किया जाएगा । उन्होनें कहा कि वरिष्ठ नागरिक चुनाव के इन महायज्ञ में उनकी उपस्थिति महत्वपूर्ण है । 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा प्रधान की है ताकि अधिक से अधिक मतदान हो सके । इसके अलावा ऐसे मतदाताओं को एक विशेष फॉर्म भरने के बाद मतदान करने की सुविधा प्रदान की जाएगी । उन्होंने कहा कि युवाओं को उत्साहित करने के लिये विशेष जागरूकता फैलाई जाएगी । उन्होंने सभी से आग्रह की चुनाव में इस मर्तबा भारी मतदान हो जो इस से पहले कभी ना हुआ हो ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page