दैनिक हिमाचल न्यूज़,दाड़लाघाट/ब्यूरो
राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बड़ोग में शारीरिक शिक्षक व कला अध्यापक के रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के प्रधान व ग्राम वासियों द्वारा उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग सोलन को एक प्रार्थना पत्र भेजा गया है।जिसमें कहा गया कि राजकीय उच्च पाठशाला हनुमान बड़ोग में शारीरिक शिक्षक एवं कला अध्यापक के पद पिछले कई वर्षो से रिक्त पड़े हैं,जिसके कारण बच्चों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि समय-समय पर विभाग से पत्राचार होता रहता है लेकिन 2008 से लेकर आज तक रिक्त पदों को नहीं भरा गया है जिस वजह से बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हो रहा है।बच्चों के अभिभावकों,पंचायत प्रधान प्रेमचंद चोपड़ा,उप प्रधान कर्मचंद शर्मा,एसएमसी प्रधान हेम चंद शर्मा व इनके कार्यकारिणी का कहना है कि विभाग रिक्त पदों को तुरंत भरें ताकि समय रहते लोगों को राहत मिले।लोगों का कहना है कि अगर विभाग का ऐसा ही रवैया रहा तो आने वाले दिनों में वे एक बहुत बड़ा आंदोलन भी कर सकते हैं जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।