ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) पुलिस थाना बागा में गाली गलौज व मारपीट को लेकर क्रॉस मामला दर्ज हुआ है।पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस को दी पहली शिकायत में प्रदीप कुमार आहलूवालिया वरिष्ठ प्रबंधक अल्ट्राटेक सीमेंट बागा ने कहा है कि इसे सूचना मिली कि अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की स्कूल बस पाथा नाला के पास खराब हो गई है।जिस सूचना पर यह कंपनी कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचा,जहां पर प्रकाश चंद ने इसका रास्ता रोका तथा बिना किसी बात के इसे थप्पड़ मारा व इसके साथ गाली गलौज की तथा इसे जान से मारने की धमकी भी दी।जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
वही,पुलिस को दी दूसरी शिकायत में प्रकाश चंद ने कहा कि इसे सूचना मिली कि अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की स्कूल बस पाथा नाला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिस सूचना पर यह मौके पर पहुंचा तो वहां पर अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के अधिकारी प्रदीप व पीयूष पहले से ही मौजूद थे।जिन्होंने इस के साथ बिना किसी कारण के मारपीट,गाली गलौज व इसे जान से मारने की धमकी दी।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
![LIC](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG_20220127_210155-2.jpg)