ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- मानव कल्याण समिति अर्की की ओर से आज ग्राम पंचायत साई में रविवार को समिति के प्रधान मनोहर लाल की अगुवाई में निःशुल्क शिविर लगाया गया । शिविर के दौरान 365 लोगों ले स्वास्थ्य की जांच की गई । जिसमें 90 रोगियों के रक्त की जाँच,112 लोगों के नेत्र जांच,55 रोगियों को ईसीजी परीक्षण के अलावा 94 लोगों को मौके पर मुफ्त चश्मे दिए गए वहीं निःशुल्क दवाइयां भी दी गई ।
समिति के संस्थापक डॉ0 सन्तलाल शर्मा ने कहा कि यह समिति का 16वाँ निःशुल्क कैप था तथा इस बार कैम्प में आधारकार्ड सम्बन्धी सेवाएं भी सरकारी दरों पर उपलब्ध करवाई गई । कैंप के समापन पर समिति के सचिव राजेश कपटिया ने कैम्प को सफल बनाने के लिए जन प्रतिनिधियों व स्थानीय जनता का धन्यवाद व्यक्त किया ।
इस मौके पर बीएमओ डॉ0 राधा शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 कमलेश, शल्य चिकित्सक डॉ0 अमृतांशु, एमडी मेडिसिन डॉ0 आशीष, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ0 अमित शर्मा, डॉ0 निधि शर्मा,रोहित शर्मा,भूषण वर्मा,नकुल शर्मा सहित स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधि व लोग मौजूद रहे ।