ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आजादी विषय पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस दौरान महाविद्यालय की लगभग 30 छात्राओ ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता में प्रोफेसर सुरेश कुमार,प्रोफेसर रवि कुमार व प्रोफेसर संदीप कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा भावना ने प्राप्त किया।द्वितीय स्थान द्वितीय वर्ष की खुशी व तृतीय स्थान बीए तृतीय स्थान की ममता ने प्राप्त किया।प्रतियोगिता के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार के द्वारा विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर विश्व ज्योति,संदीप कुमार,रवि कुमार,सुरेश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।