ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-जवाहरलाल नेहरू राजकीय ललित कला महाविद्यालय में आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान शिमला के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजीव गाँधी राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अनुपमा गर्ग रहीं।
कार्यक्रम के आरंभ में स्थानीय महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मीना शर्मा द्वारा सभी का स्वागत किया गया।उन्होंने अपने स्वागत उदबोधन में कहा कि आज़ादी के महत्व को समझना हम सभी के लिए बहुत अनिवार्य है।तत्पश्चात महाविद्यालय के विद्यार्थी अंश वालिया द्वारा देशभक्तिगीत का मधुर सितार वादन किया गया।सीमा,प्रशांत,रीटा,प्रियंका द्वारा एकल गायन,एकल नृत्य सोनिया,उज्ज्वला द्वारा, सामूहिक नृत्य गुरु पवन कुमार,रुबीना ठाकुर द्वारा तथा देशभक्ति आधारित समूहगान सीमा,रीटा,शीतल,अंश,लीलादत्त,पंकज,तनुजा,प्रियंका द्वारा गाया गया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की।महाविद्यालय की संगीत वादन की सहायक आचार्या डॉ पूजा द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान का शिक्षक वर्ग और गैर शिक्षक वर्ग एवं राजकीय ललित कला महाविद्यालय का सम्पूर्ण शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग एवं छात्र समुदाय उपस्थित रहा।