आशीष गुप्ता,दाड़लाघाट,दैनिक हिमाचल न्यूज
:-शिमला मंडी नेशनल हाईवे पर दानोघाट (मधुबन) के समीप एक विशालकाय पेड़ के सड़क की ओर झुकने तथा किसी बड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा को लेकर दैनिक हिमाचल न्यूज ने 20 अगस्त 2021 को “दानोघाट (मधुवन) के समीप हादसे को न्यौता देता विशालकाय पेड़”शीर्षक से ख़बर प्रकाशित की थी
।
जिस पर वन विभाग ने कार्यवाही करते हुए उस पेड़ को वहां से हटा दिया है। स्थानीय लोगों ने इस पेड़ को वहां से हटाए जाने पर राहत की सांस ली है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की सुबह वन खंड अधिकारी सत्यदेव शुक्ला व उनकी टीम ने एक जेसीबी की मदद से उस पेड़ को वहां से हटा दिया,जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।
उन्होंने बताया कि उक्त पेड़ के उसी स्थिति में रहने से यहां से राहगीरों का गुजरना जोखिम भरा था,वहीं यह सड़क मार्ग काफी व्यस्त है व रोजाना सैंकड़ो वाहन यहाँ से गुजरते के कारण हमेशा अनहोनी होने का डर सताता था । उन्होंने इस त्वरित कार्रवाई के लिए वन विभाग का धन्यवाद किया है।