ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की मुख्यालय में आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीद कैप्टन विजयंत थापर स्मारक पर पूर्व सैनिकों,प्रशासन व स्थानीय लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। इस मौके पर पूर्व सैनिकों व एसडीएम अर्की केशव राम ने शहीद कैप्टन विजयंत थापर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया । वहीं पर सभी लोगों को कारगिल विजय दिवस को लेकर शपथ भी दिलाई गई ।

एसडीएम अर्की केशव राम ने कहा कि आज से 23 वर्ष पूर्व 26 जुलाई 1999 को भारत के वीर जवानों ने पाकिस्तान के साथ युद्ध करते हुए विजय हासिल की थी । उन्होंने कहा कि इस जीत को हर वर्ष कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है । केशव राम ने कहा कि इस युद्ध में देश सहित प्रदेश के वीर सैनिकों ने भी देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी । उन्होंने कहा कि हम सभी को भी देश की सुरक्षा व इसके विकास के लिए आगे आना चाहिए । इस मौके पर पूर्व सैनिक,विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे ।



