ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अरकी,ब्लॉक कांग्रेस अर्की द्वारा मुख्यालय में केंद्र सरकार द्वारा विपक्ष के नेताओ पर ईडी व सीबीआई जांच करवाए जाने को लेकर मौन रख कर अपना रोष प्रकट किया गया।

इस मौके पर अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक व कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष संजय अवस्थी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे । संजय अवस्थी ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारों पर ईडी द्वारा कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी से तथ्यहीन पूछताछ की जा रही है ।उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों का पुरजोर विरोध करती है । उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार का ऐसा ही रवैया रहा तो ब्लॉक कांग्रेस अर्की सड़कों पर उतर कर लोकतंत्र को बचाने के लिए आंदोलन करेगी ।
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश कश्यप , युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत वर्मा सुरेंद्र वर्मा ऋषि देव शर्मा, डीडी शर्मा, अधिवक्ता भूपेंद्र शर्मा, सुमित शर्मा, देवेंद्र, नगर पंचायत अध्यक्ष अनुज गुप्ता, वेद भारद्वाज, पार्षद रुचिका गुप्ता, नरेंद्र ठाकुर, रतनलाल, तिलक राज, वेद प्रकाश भारद्वाज, गोपाल ठाकुर व डी पी गौतम मौजूद रहे।



