ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) अखिल भारतीय हरिजन लीग शाखा अर्की की बैठक दाड़ला में हुई।बैठक की अध्यक्षता चुन्नीलाल ने की।बैठक में कार्यकारणी का गठन किया गया।इसमें कैलाश भाटिया को महासचिव,देवी चंद बंसल को उप सचिव,खेमराज को संगठन सचिव,प्रेम पंवर को प्रेस सचिव जबकि संतराम पंवर को कोषाध्यक्ष,मनसाराम को कार्यालय अधिकारी बनाया गया।रमेश चंद्र,राजेंद्र,नंद लाल,मदन,नीम चंद कश्यप,ओमप्रकाश चंदेल को कार्यकारणी सदस्यों चुना गया।इस मौके पर कोषाध्यक्ष संतराम पंवर व अन्य सदस्यों ने आभार व्यक्त किया ओर कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है उसका वह सही से निर्वहन करेंगे।
