सिविल अस्पताल अर्की में कार्यरत महिला रोग विशेषज्ञ डॉ.केशव बेनिपाल को उनके बेहतर कार्यो के लिए किया सम्मानित।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(अर्की) राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर नेशनल हैल्थ अथॉरिटी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन सोलन में किया गया। इस कार्यक्रम में  अर्की के सिविल अस्पताल में कार्यरत महिला रोग विशेषज्ञ डॉ केशव बेनिपाल को उनके द्वारा किए गए बेहतर कार्यों के लिए उन्हें सम्मान पत्र के साथ नवाजा गया। विदित रहे कि डॉ केशव बेनिपाल ने अर्की के साथ-साथ विभिन्न अस्पतालों में लगभग 10 हजार सफल ऑपरेशन किये हैं जिसमें रसौली, गायन सहित महिलाओं से संबंधित  विभिन्न प्रकार के आप्रेशन शामिल हैं । अर्की अस्पताल में डाॅ बेनीपाल लगभग 5 साल से कार्यरत हैं और जब से इस अस्पताल में कार्यरत हैं महिलाओँ के हर प्रकार के रोगों का उपचार कर रहे हैं । अर्की अस्पताल में उनके होने पर अर्की की ही नही अपितु दूसरे राज्यों के व प्रदेश के अन्य स्थानों से महिलाएं भी उनके पास इलाज करवाने आती हैं। डॉ केशव बेनिपाल ने अर्की अस्पताल में 600 से ज्यादा दूरबीन से ऑपरेशन किये हैं ।  अनेकों और बीमारियों जैसे रसौली व अन्य बीमारियों के आधुनिक उपकरणों के अभाव में भी डॉ बेनिपाल अपने कर्तव्य को निभाने से पीछे नही हटे व सफल आपरेशन करते दिखाई दिए। उनके पास कई महिलाएं तो ऐसी भी आई जो बच्चे न होने से परेशान थीं। परंतु डॉ ने उनका भी इलाज कर औलाद की चाहत रखने वाली माँ का इलाज कर उन्हें माँ बनने की सौगात प्रदान की।

 कोरोना संकट काल मे भी वह अर्की अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर में गर्भवती महिलाओं की जिंदगी बचाने में जुटे रहे। न कोरोना जैसी बीमारी का भय न अपने परिवार की चिंता। ऑपरेशन डे में तो डॉ बेनिपाल अपना ज्यादा समय ऑपरेशन थिएटर में ही व्यतीत करते है। अर्की अस्पताल में जहां एक ओर बहुत से विशेषज्ञ चिकित्सकों व अन्य  चिकित्सकों के पद खाली है। वहीं दूसरी ओर महिलाओं को इतना विश्वास है कि वह अपनी प्रत्येक बीमारी को लेकर इसी विशेषज्ञ चिकित्सक के पास आती हैं। 

डॉ बेनिपाल ने बताया कि चिकित्सकों पर लोग भगवान से ज्यादा विस्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रोफेशनल सेवा भाव सिखाता है। उनका मकसद केवल नोकरी करना नहीं, बल्कि लोगों की सेवा करना है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page