ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- हिमाचल सरकार में कामगार बोर्ड के अध्यक्ष राकेश बबली का किन्नौर प्रवास के दौरान हृदय गति के रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। वह बड़सर विधानसभा हलके से भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदार थे। उनके अचानक देहावसान से भाजपा में शोक की लहर छा गई है । उनके निधन को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है ।

