ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(अर्की) ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की की मासिक बैठक आज लोक निर्माण विभाग अर्की के विश्राम गृह में मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश कश्यप की अध्यक्षता में हुई ।
इस मौके पर अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
बैठक में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई कि किस तरह से पार्टी की मजबूती के लिए काम किया जाए । मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश कश्यप ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 जुलाई के बाद पंचायत स्तर पर पार्टी की बैठक की जायेगी ।
जिसमें लोगों को पार्टी की नीतियों व कार्य को लेकर विस्तार से चर्चा होगी वहीं बूथ को मजबूती देने के लिए कार्यकर्ताओं को टिप्स व उनसे सुझाव लिए जाएंगे । बैठक में कहा गया कि जिला परिषद वार्ड वार की गई मीटिंग में सकारात्मक नतीजे निकलकर सामने आए है जिनका फायदा विधानसभा चुनाव में लिया जाएगा। इस मौके पर विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि विधानसभा की सभी पंचायत को एक समान रूप से विधायक निधि वितरित की जा रही है ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अर्की विधानसभा क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है । प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा की गई अटल आदर्श स्कूल,बीडीओ ऑफिस दाड़लाघाट की घोषणाएं केवल मात्र घोषणाएं बन कर रह गई है । इसके अतिरिक्त उन्होंने अर्की अस्पताल में हुई धांधली पर अभी तक सरकार और स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जांच न करने पर असंतोष जताया । उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दिए गए सुझाव पर अमल करने का आश्वासन दिया । इस बैठक में संजय ठाकुर,कमलेश ठाकुर,जगदीश ठाकुर,सीडी बंसल,ओम भाटिया,भीम सिंह ठाकुर,उर्मिला ठाकुर,धर्मपाल कश्यप, धनीराम रघुवंशी,धर्मपाल शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।