दैनिक हिमाचल न्यूज :- प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ जिला सोलन की अध्यक्ष चंचल सोनी की अध्यक्षता में सभी प्रशिक्षित अध्यापिकाएं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिली ।
इस मौके पर उन्होंने अपनी मांगो को लेकर मांग पत्र सौंपा । मांग पत्र के माध्यम से नर्सरी अध्यापिका संघ ने मांग की है कि हमारी ऐसी बहुत सी महिलाएं है जिन्होंने नर्सरी अध्यापिका का प्रशिक्षण यह सोच के किया था कि भविष्य में उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान होंगे । लेकिन उन्हें बेरोजगरी ही हाथ लगी है। चंचल सोनी जी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि बेरोजगार प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका को आयु सीमा में भी छूट दी जाए और जल्द से जल्द प्राइमरी स्कूल में प्रशिक्षत अध्यापिका को नियुक्त किया जाए ।
इस मौके पर चंचल सोनी,अल्का ठाकुर ,अनीता कुमारी, पवित्रा कौंडल,लता कुमारी, नीलम,पूनम शर्मा उपस्थित रही