दाड़लाघाट,दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो
ग्राम पंचायत घणागुघाट के अंतर्गत महिला मंडल छिब्बर की महिलाओं ने स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पंचायत प्रधान धनीराम रघुवंशी ने की।महिला मंडल की प्रधान सरला ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी महिलाओं ने राष्ट्रगान गाकर इस पावन दिवस पर अपनी राष्ट्रभक्ति को उजागर किया।इस मौके पर महिलाओं तथा नन्हें नन्हें बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। बच्चों ने राष्ट्रभक्ति के गीत गाकर तथा कविताएं पढ़कर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।इस मौके पर पूर्व प्रधान धनीराम रघुवंशी ने कहा कि यह स्वतंत्रता दिवस एक सामान्य दिवस ही नहीं अपितु एक महान् पावन पर्व है,इस दिवस को मनाकर हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते है।इस अवसर पर छिब्बर गांव के महिला मंडल की सभी महिलाएं उपस्थित रहीं तथा स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मनाते हुए बच्चों में लड्डू भी बांटे।