ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज :- विकास खंड सरकाघाट और धर्मपुर के तहत आने कार्यरत कर्मचारियों पंचायत सचिव तकनीकी सहायक व कनिष्ठ अभियंताओं ने कहा कि उन्हें छठे वेतन आयोग का लाभ नहीं दिया जा रहा है और ना ही उन्हें विभाग में मिलाया जा रहा है ! जिस कारण इन कर्मचारियों को विभाग व सरकार के प्रति रोष व्याप्त है !

पंचायत सचिव संघ के प्रधान दीपक वर्मा ने इस संदर्भ में कहा की संघ द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास विभाग के डायरेक्टर व पंचायती राज मंत्री को भी अपनी मांगों बारे अवगत करवाया जा चुका है ! लेकिन अभी तक उनकी मांगों का समाधान नहीं हुआ है ! संघ ने इस संदर्भ में विकास खंड अधिकारी धर्मपुर बालम राम के माध्यम से उपायुक्त मंडी को ज्ञापन भेजा है !


कर्मचारियों ने सरकार से आग्रह किया है कि उनकी मांगों को 24 जून तक पूरा किया जाए अन्यथा 25 जून से समस्त कर्मचारी कर्म छोड़ो आंदोलन शुरू करेंगे ! जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार विभाग व प्रशासन की होगी ! उन्होंने कहा कि पिछले 22 वर्षों से जिला परिषद कर्मचारी दिन रात मेहनत करके लोगों की सेवा कर रहे हैं तथा विभाग व सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं को धरातल में उतारने का कार्य पूरी निष्ठा के साथ कर रहे हैं ! जिला परिषद कर्मचारियों की फाइल वित्त विभाग द्वारा यह कहकर वापस कर दी गई है कि उक्त कर्मचारी सरकारी नहीं है ! उन्हें छठे वेतन आयोग का लाभ नहीं दिया जा सकता ! जिससे समस्त जिला परिषद कर्मचारियों में रोष व्याप्त है ! उक्त कर्मचारियों द्वारा विभाग व सरकार से मांग की है कि उन्हें विभाग में छठे वेतन आयोग का लाभ दिया जाए





