
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) स्काउट एंड गाइड का राज्य स्तरीय ट्रेनिंग कैंप भारत स्काउट्स एंड गाइड राज्य स्तरीय ट्रेनिंग सेंटर रिवालसर जिला मंडी में करवाया गया।इसमे प्रदेश भर से लगभग 37 विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया।स्काउट एंड गाइड के इस राज्य स्तरीय कैंप में डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन के 8 बच्चों ने भी अपनी उपस्थिती दर्ज करवाई।इस ट्रेनिंग कैंप में विभिन्न स्कूलों के पेट्रोल लीडर बनाए गए और उन्हें अपनी यूनिट को चलाने की ट्रेनिंग प्रदान की गई।इसके अलावा बच्चों को विभिन्न प्रकार के अभ्यास,ट्रैकिंग तथा कई तरह की निपुणता सिखाई गई।भारत स्काउट एंड गाइड की शुरुआत डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन में प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर के मार्गदर्शन में सन 2020 में की गई।इसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने बताया कि डीएवी अंबुजा के स्काउट एंड गाइड समूह ने बहुत कम समय में मेहनत और लगन से प्रदेश भर में स्कूल का नाम रोशन किया है।





