एजेंसी,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय में और यूक्रेन में कीव में भारत के दूतावास में नियंत्रण कक्ष के अलावा, पश्चिमी यूक्रेन और उसके पड़ोसी सीमा क्षेत्रों में विदेश मंत्रालय की टीमों की उपस्थिति का विस्तार किया गया है। ये टीमें यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में सहायता कर रही हैं।

विदेश मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर हैं – 1800118797 , 01123012113, 01123014104, 01123017905
