ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) दाड़लाघाट पंचायत के साथ लगती बरायली से जाने वाली बुडमो,सतोटी,शमेली, डवारु,दाती,शिवनगर सड़क निर्माण के अच्छे दिन आने वाले हैं।बरायली पंचायत के उपप्रधान कृष्ण चंद भट्टी तथा दाती के युवा भाजपा नेता धर्मपाल धर्मा ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि उपरोक्त सभी गांव आजादी के बाद अब तक सड़क सुविधा से वंचित थे।इन गांव के लोगों ने उस समय राहत की सांस ली थी जब सरकार ने नाबार्ड के तहत इस सड़क हेतु 6 करोड़ की राशि स्वीकृत की थी लेकिन अब तक इस सड़क निर्माण पर केवल नब्बे लाख रूपए की राशि ही खर्च हो सकी है तथा 5 करोड़ 1000000 रुपए की राशि अभी खर्च होनी बाकी है।उन्होंने बताया कि इस सड़क का निर्माण कार्य एक दो स्पाॅट पर विभागीय पेचीदिगियों के चलते कई वर्षों से रुका पड़ा था लेकिन अब मामला सुलझने के आसार दीख रहे हैं क्योंकि 17 फरवरी को सभी विभागों की संयुक्त टीम इस सड़क मार्ग की पेचिदिगियों को सुलझाने हेतु इंस्पेक्शन पर आ रही है।इस टीम में जांच हेतु एसडीएम अर्की,मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर,डीएफओ कुनिहार,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी,तहसीलदार,जल शक्ति विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।इस सड़क निर्माण से स्थानीय लाभान्वित होने वाले लोग विभागों की इस संयुक्त जांच कमेटी के यहां आने पर बहुत प्रसन्न है क्योंकि वे इस सड़क निर्माण का कई वर्षों से इंतजार कर रहे हैं।लोगों को पूर्ण उम्मीद है कि 17 फरवरी को सभी विभागों की संयुक्त जांच टीम सकारात्मक फैसला लेगी और उनकी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो पाएगा।