हलवा वितरण कर स्मरण किया गया योगदान, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि।
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- कुनिहार क्षेत्र के प्रतिष्ठित स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं समाजसेवी ठाकुर हरिदास की 41वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनकी समाधि और प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं के बीच हलवा वितरित किया गया।

पुण्यतिथि कार्यक्रम में ठाकुर हरिदास के सुपुत्र राजेंद्र ठाकुर एवं पुत्रवधू अरुणा ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने भी समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने पिता एवं ससुर को श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, बुद्धिजीवियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। उपस्थित लोगों ने ठाकुर हरिदास जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
1962 से 1967 तक रहे कैबिनेट मंत्री
वक्ताओं ने कहा कि ठाकुर हरिदास ने वर्ष 1962 से 1967 तक कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रदेश सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया। क्षेत्र के विकास में उनकी भूमिका को आज भी लोग स्मरण करते हैं।

स्वतंत्रता सेनानी के रूप में मिला सम्मान
वक्ताओं ने बताया कि ठाकुर हरिदास ने स्वतंत्रता आंदोलन में भी सक्रिय भूमिका निभाई थी। उनके राष्ट्रहित में किए गए योगदान को देखते हुए सरकार द्वारा उन्हें स्वतंत्रता सेनानी घोषित किया गया। उनका जीवन संघर्ष, सेवा और राष्ट्रभक्ति का प्रेरणादायक उदाहरण रहा है।

समाजसेवा और जनकल्याण के प्रतीक
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि ठाकुर हरिदास का जीवन समाजसेवा और जनकल्याण को समर्पित था। उन्होंने हमेशा गरीब, किसान और मजदूर वर्ग के हितों के लिए आवाज उठाई। उनके विचार और कार्य आज भी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

लोगों ने लिया उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प
पुण्यतिथि कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने ठाकुर हरिदास जी के बताए मार्ग पर चलने और समाजहित में कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।


