ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत पलोग के मांजू गांव में नेहरू युवक मण्डल द्वारा मांजू प्रीमियर लीग सीजन–2 का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं समाजसेवी डॉ. केसी शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजन समिति की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंचायत प्रधान नरेंद्र कुमार विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि डॉ. केसी शर्मा ने युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि चिट्टा जिस प्रकार समाज और युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है, वह अत्यंत चिंताजनक है। उन्होंने युवाओं से खेलों को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक हैं, बल्कि अनुशासन, एकता और सकारात्मक सोच भी विकसित करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने आयोजन समिति को अपनी ओर से 6100 रुपये की राशि प्रदान की।

कार्यक्रम में पंचायत प्रधान नरेंद्र कुमार ने भी संक्षेप में अपने विचार रखते हुए युवाओं को खेलों के माध्यम से स्वस्थ और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने का संदेश दिया तथा आयोजन समिति को 2100 रुपये की राशि भेंट की।

प्रतियोगिता का पहला मुकाबला बाड़ीधार और हटनाली की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें बाड़ीधार की टीम ने जीत दर्ज की। इसके अलावा भूमती, पलोग और बनुटी की टीमों ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
इस प्रतियोगिता के दौरान हिमाचल शिक्षा बोर्ड से सेवानिवृत्त अधिकारी एवं समाजसेवी धर्म सिंह चौहान द्वारा सभी खिलाड़ियों के लिए प्रतिदिन भंडारे की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी खिलाड़ी को भोजन की परेशानी न हो।

युवक मण्डल के प्रधान भारतेंदु शर्मा ने सभी अतिथियों, सहयोगकर्ताओं और ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों से प्रतियोगिता के दौरान आपसी सौहार्द और खेल भावना बनाए रखने की अपील की।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्राध्यापक ओम प्रकाश चौहान, भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन प्रेमचंद चौहान, कैप्टन मेहरचंद चौहान, सूबेदार भूपाल सिंह छेत्री, भगत राम शर्मा, दलीप सिंह, शमशेर सिंह, लक्ष्मी सिंह, बालक राम, किरपा राम, राजेश,वेद प्रकाश चौहान, चमनलाल, वेद प्रकाश, जय सिंह, चमन सिंह सहित समस्त ग्रामीण ,व युवक मण्डल से पुष्पेंद्र,लक्की,हनी,शुभम,पीयूष,कुशाग्र,मोंटी,कार्तिक,सचिन सहित समस्त सदस्य और खिलाड़ी उपस्थित रहे।




