ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बडोग में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास से आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हेमंत वर्मा, उप महाधिवक्ता, हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। अपने संबोधन में हेमंत वर्मा ने कहा कि शिक्षा ही समाज के विकास की आधारशिला है और विद्यार्थियों को निरंतर परिश्रम, अनुशासन तथा आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहना चाहिए।

उन्होंने विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने तथा विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि शिक्षकों और अभिभावकों की संयुक्त भूमिका से ही विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव है।

समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ने विद्यालय के मेधावी एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया

मुख्य अतिथि ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल, सफल एवं समृद्ध भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने अपनी ओर से विद्यालय आयोजकों को ₹8,100/- की सहयोग राशि भी भेंट की।

समारोह में मुख्याध्यापक प्रकाश चंद बट्टू, सी.एच.टी. राम चंद, एसएमसी प्रधान हेम चंद, नरेश, हरि ओम, रजत कपिल, चेत राम, कृष्ण सिंह कंवर, संतोष शुक्ला, करम चंद, कृष्ण सिंह, अशोक, ओ.पी. भारद्वाज, प्रेम लाल सहित अन्य सेवानिवृत्त अध्यापकगण, स्थानीय अभिभावक, विद्यालय स्टाफ तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


