ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भूमती में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्की के विधायक संजय अवस्थी रहे।

इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय परिसर में 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बहुउद्देशीय मंच की आधारशिला रखी तथा 2 लाख रुपये की लागत से निर्मित पुस्तकालय कक्ष का लोकार्पण किया। समारोह को संबोधित करते हुए संजय अवस्थी ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति और परंपराओं का ज्ञान आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनाने में अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने आधुनिक समय की आवश्यकता के अनुसार शिक्षा में तकनीक, कौशल विकास और नवाचार को जोड़ने पर भी बल दिया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।

इस अवसर पर विधायक संजय अवस्थी ने विद्यालय में हॉल निर्माण के लिए 5 लाख रुपये, ग्राम सुधार सभा जमरोटी के भवन मरम्मत हेतु 50 हजार रुपये, कमरे के निर्माण के लिए 1 लाख रुपये, भूमती में बहुउद्देशीय खेल मैदान निर्माण हेतु 2 लाख रुपये तथा मोक्षधाम चुनाड़नाला के निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा आयोजन समिति को 21 हजार रुपये तथा छात्रों के लिए 2100 रुपये प्रदान करने की घोषणा भी की गई।

कार्यक्रम में विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य विजय चंदेल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश कश्यप, ग्राम पंचायत भूमती के प्रधान योगेश गौतम, ग्राम पंचायत बड़ोग के प्रधान योगराज चौहान, ग्राम पंचायत भूमती के उपप्रधान गोपाल, ग्राम पंचायत सरली के पूर्व प्रधान लेखराज, बीडीसी सदस्य आशा शर्मा, नगर पंचायत अर्की की पूर्व अध्यक्ष सीमा शर्मा, कृषि उपज मंडी समिति सोलन के निदेशक प्यारे लाल शर्मा, कांग्रेस नेता कमलेश शर्मा, ऋषि देव शर्मा, ओम प्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक नवीन झालटा, तहसीलदार विपिन वर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता के.के. चौहान, जल शक्ति विभाग अर्की के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच, विद्यालय प्रबंधन समिति की प्रधान विभूति शर्मा सहित शिक्षक, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।





