ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के विद्युत उपमंडल अर्की में एक जनवरी से प्री-पेड स्मार्ट मीटर प्रणाली लागू की जा रही है। यह योजना भारत सरकार की आरडीएसएस (रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) के तहत शुरू की जा रही है। यह जानकारी विद्युत उपमंडल अर्की के सहायक अभियंता ई. नीरज कतना ने दी।

उन्होंने बताया कि सरकार ने हिमाचल प्रदेश के विशेष सचिव (विद्युत) द्वारा जारी पांच दिसंबर 2025 के पत्र के संदर्भ में यह निर्णय लिया है। इसके तहत एक जनवरी 2026 से सभी सरकारी विभागों में वर्तमान में चल रहे पोस्ट-पेड बिजली कनेक्शनों को चरणबद्ध तरीके से प्री-पेड प्रणाली में परिवर्तित किया जाएगा।
सहायक अभियंता ने बताया कि प्री-पेड स्मार्ट मीटर प्रणाली लागू होने से बिजली उपभोग एवं बिलिंग व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी। उपभोक्ताओं को रियल-टाइम में बिजली खपत की जानकारी उपलब्ध होगी, जिससे वे अपने उपयोग पर स्वयं नियंत्रण रख सकेंगे। इसके अलावा बिजली बिलों से संबंधित विवादों में भी कमी आएगी।

उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य बिजली वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना, राजस्व हानि को कम करना तथा उपभोक्ताओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ना है। प्री-पेड प्रणाली के माध्यम से उपभोक्ता पहले भुगतान कर बिजली का उपयोग कर सकेंगे, जिससे समय पर राजस्व प्राप्ति सुनिश्चित होगी।
विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को इस नई प्रणाली के प्रति जागरूक करने के लिए आवश्यक जानकारी एवं सहयोग प्रदान किया जाएगा। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे प्री-पेड स्मार्ट मीटर प्रणाली को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए विद्युत उपमंडल कार्यालय से संपर्क करें।




