ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में हरिजन सेवक संघ हिमाचल प्रदेश और हरिजन कल्याण समिति क्षेत्र अर्की के सौजन्य से सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सोलन अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग ने की। शिविर में अनुसूचित जाति जनजाति एवं महिला विकास निगम हिमाचल प्रदेश के जनरल मैनेजर और जिला सोलन प्रबंधक अजय राघव ने लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिविर में लगभग 200 से 250 लोगों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत हरिजन सेवक संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद भाटिया, महासचिव राजेंद्र धीरटा, सचिव प्रेमचंद धीमान, ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के प्रधान बंसी राम भाटिया तथा समाज सुधार एवं जन कल्याण समिति हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष एस.डी. रंगोटा के विचारों के साथ हुई। सभी वक्ताओं ने सामाजिक उत्थान और जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया। मौके पर नायब तहसीलदार प्रेम शर्मा भी उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में चुन्नीलाल बंसल ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री धनीराम शांडिल का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि संस्था द्वारा रखे गए निवेदन पर ऋण प्रक्रिया को सरल किया गया है। उन्होंने आगे सुझाव दिए कि लाभार्थियों को राशि सीधे खाते में दी जाए, बिना सिबिल स्कोर के ऋण उपलब्ध हो तथा 5 लाख रुपये तक का ऋण बिना गारंटी दिया जाए, ताकि अनुसूचित वर्ग के वंचित लोग कर्ज की दलदल से निकल कर आर्थिक रूप से मजबूत बन सकें।

मुख्य अतिथि अजय राघव ने आश्वासन दिया कि शिविर में दिए गए सुझावों को विभागीय स्तर पर रखा जाएगा तथा निगम की योजनाओं के माध्यम से लोगों को अधिक आर्थिक समर्थन प्रदान किया जाएगा। उन्होंने मौके पर ही ऋण आवेदनों को भरवाया और एक सप्ताह के भीतर पात्र लोगों को ऋण उपलब्ध करवाने की बात कही।

कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिजन सेवक संघ और हरिजन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ललित मोहन कश्यप, नरपत राम, दुनीचंद, डॉक्टर संतराम पंवर, भगत राम तथा ग्राम पंचायत स्तर की कार्यकारिणी के जोगेंद्र सिंह, बलदेव सिंह, विजय कुमार, जीतराम, नेकचंद, लीलादेसी, रामप्यारी, गोपाल चंद, मीरा देवी, हेमलता, नरेंद्र कुमार और शीला देवी का विशेष योगदान रहा।






