ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अंबुजा अदानी सीमेंट कंपनी से जुड़े ब्लास्टिंग मामले को लेकर सीमेंट उद्योग प्रभावित मंच के राज्य संयोजक संदीप ठाकुर ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान संदीप ठाकुर ने मामले में मजिस्ट्रेट स्तर की जांच (मजिस्ट्रेट इंक्वायरी) गठित किए जाने की मांग उठाई।

संदीप ठाकुर ने बताया कि ब्लास्टिंग से प्रभावित किसानों और स्थानीय लोगों की समस्याओं को उद्योग मंत्री के समक्ष विस्तार से रखा गया। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही ब्लास्टिंग से किसानों की जमीन, मकान और फसलों को नुकसान पहुंच रहा है, जिसके समाधान के लिए निष्पक्ष जांच आवश्यक है।

संदीप ठाकुर ने बताया कि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने मंच और प्रभावित किसानों को आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों और चिंताओं पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी।


