ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- थाना कुनिहार पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में दो युवकों को चरस और अफीम सहित गिरफ्तार किया है। मामला थाना कुनिहार के अन्वेषण अधिकारी के रुक्का के आधार पर दर्ज किया गया।

पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त पर थी, तभी पुराने बस अड्डा कुनिहार के पास एक मुखबिर से सूचना मिली कि स्कूटी नंबर HP-11B-4163 पर सवार दो युवक—राजकुमार उर्फ बाजी, निवासी गांव रौ, डाकघर मांजू, तहसील अर्की तथा संजय कुमार, निवासी गांव काटल, डाकघर मांजू, तहसील अर्की—घनाहट्टी–कुनिहार रोड की ओर आ रहे हैं और स्कूटी में भारी मात्रा में चरस और अफीम छिपाकर ले जा रहे हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने बझोल घाटी के पास गौशाला के समीप नाका लगाया। कुछ समय बाद स्कूटी को रोका गया और दोनों युवकों को मौके पर ही नियंत्रित किया गया। तलाशी के दौरान स्कूटी की डिक्की से दो पैकेट बरामद हुए, जिन्हें पारदर्शी टेप से लपेटा गया था।
पहले पैकेट को खोलने पर अंदर काले–भूरे रंग के गोलाकार पदार्थ मिले, जिन्हें सूंघने तथा पूछताछ में चरस होना पाया गया। दूसरे पैकेट में काले-भूरे रंग का चिपचिपा पदार्थ मिला, जिसे मौके पर उपलब्ध किट से जांचने पर तथा पूछताछ में अफीम पाया गया।

बरामद अफीम का कुल वजन 101.12 ग्राम और चरस का कुल वजन 407.63 ग्राम पाया गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धाराओं 18, 20 और 29 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

