ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- जिला पंचायत अधिकारी सोलन के निर्देशानुसार नशा विरोधी जागरूकता अभियान को और मजबूत बनाने के लिए शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा बरावरी में नशा निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य एवं समिति अध्यक्ष राजकुमार ने की।

बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले माह से पूरी पंचायत के प्रत्येक वार्ड में नशा जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इन रैलियों के सफल आयोजन की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन समिति और युवा क्लब को सौंपी गई है। पुलिस, स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत विभाग की भी संयुक्त भागीदारी रहेगी।

राजकुमार ने बताया कि आशा कार्यकर्ता और महिला मंडल घर-घर जाकर नशा मुक्ति के लिए जागरूकता फैलाएंगे तथा नशे से प्रभावित परिवारों को आवश्यक परामर्श दिया जाएगा। वहीं पुलिस विभाग संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाकर अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगा।
उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव एवं पटवारी नशा नियंत्रण अभियान से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक माह समिति बैठक में प्रस्तुत करेंगे।

समिति अध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि शिक्षक और अभिभावक सरकार के नशा निवारण अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं और सभी को मिलकर समाज को नशे से मुक्त करने के लिए रचनात्मक योगदान देना होगा।
जानकारी पेंशनर्स के जिला मीडिया प्रभारी डीडी कश्यप ने दी है।



