ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 तथा बच्चों के टीकाकरण का संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अर्की
डॉक्टर मुक्ता रस्तोगी के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बच्चों एवं शिक्षार्थियों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करते हुए समुदाय को तंबाकू मुक्त बनाने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में डॉ. विजय कुमार शांडिल, काउंसलर एचआईवी काउंसलिंग एवं टेस्टिंग सेवाएं, सिविल अस्पताल अर्की ने बच्चों को तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तंबाकू किसी भी रूप में शरीर के लिए हानिकारक है और यह न केवल फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि कैंसर, हृदय रोग, दांतों की समस्याओं तथा मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है। बच्चों को स्वयं तंबाकू से दूर रहने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।

इस मौके पर फीमेल हेल्थ वर्कर सपना ठाकुर ने बच्चों का टीकाकरण किया। लगभग 90 बच्चों का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया। उन्होंने उपस्थित बच्चों को स्वच्छता, हाथ धोने की आदत, शारीरिक सफाई, तथा संक्रमण से बचाव के उपायों के बारे में भी जागरूक किया। बच्चों को समझाया गया कि स्वच्छ आदतें अपनाने से अनेक बीमारियों से बचाव संभव है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में आशा वर्कर गीता देवी, सुनीता बंसल और उषा देवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बच्चों को एकत्रित करने, टीकाकरण व्यवस्था और स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़ी जानकारी प्रदान कराने में सहयोग दिया। कार्यक्रम का समापन इस संदेश के साथ हुआ कि स्वस्थ तथा तंबाकू मुक्त समाज ही एक मजबूत और सुरक्षित भविष्य की नींव है। विद्यालय प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे कार्यक्रम आगे भी निरंतर आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।



