ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- जिला सोलन पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (एस.आई.यू.) की टीम गश्त एवं अपराध रोकथाम के उद्देश्य से धर्मपुर क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि धर्मपुर फोरलेन के समीप एक मोहिन्द्रा पिकअप खड़ी है, जिसमें सूरज नामक युवक बैठा है। सूचना के अनुसार उक्त युवक लंबे समय से चिट्टा/हेरोइन की अवैध खरीद-फरोख्त में संलिप्त है तथा आज भी वह युवाओं को चिट्टा बेचने के इरादे से नशीला पदार्थ लेकर आया है।

प्राप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एस.आई.यू. टीम ने मौके पर पहुंचकर पिकअप में बैठे सूरज निवासी गांव घडसी, डाकघर कोट, तहसील कसौली, जिला सोलन, उम्र 29 वर्ष को काबू किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से करीब 5 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुआ। इस पर पुलिस थाना धर्मपुर में मामला प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (एफ.आई.आर.) संख्या 0186/2025, दिनांक 16-11-2025, मादक द्रव्य एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के अंतर्गत दर्ज किया गया।

जाँच के दौरान मोहिन्द्रा पिकअप को भी जब्त कर कब्जे में लिया गया। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पड़ताल में यह तथ्य सामने आया कि आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। उसके विरुद्ध कुल तीन आपराधिक मामले दर्ज पाए गए हैं—जिनमें दो मामले थाना परवाणू तथा एक मामला थाना धर्मपुर में पंजीकृत है। परवाणू क्षेत्र में आरोपी द्वारा बाइक और बिजली की तारें चोरी करने का प्रयास तथा चिट्टा/हेरोइन तस्करी के मामले शामिल हैं।

मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक (एस.पी.) सोलन ने की है। उन्होंने बताया कि नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

