ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- नवीन झालटा ने एसडीपीओ दाड़लाघाट के रूप में पदभार संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते नशे के मामलों को जड़ से खत्म करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे के चंगुल से बचाना आवश्यक है और नशा तस्करों को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

नवीन झालटा ने स्पष्ट किया कि नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी सख़्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि क्षेत्र में सुरक्षित यातायात व्यवस्था बन सके।

उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस और जनता की साझेदारी से ही क्षेत्र को नशे और दुर्घटनाओं से मुक्त बनाया जा सकता है।



