ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट की कक्षा दस की छात्रा अदिति का सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय पर्यावरण पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। पहले चरण की प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर आयोजित हुई थी, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर अदिति को राज्य स्तर के लिए चुना गया।

यह प्रतियोगिता आगामी 20 नवम्बर को एसजेवीएनएल के शिमला स्थित मुख्यालय में आयोजित की जाएगी। अदिति की इस उपलब्धि से विद्यालय और परिवारजनों में हर्ष है। कला अध्यापिका बबिता ने अदिति को प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण दिया।
विद्यालय प्रधानाचार्य अजय शर्मा और सभी अध्यापकों ने अदिति तथा उसके माता-पिता को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेगी।






