ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शारडा घाट, शिक्षा खंड धर्मपुर, जिला सोलन में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े उत्साह और पारंपरिक गरिमा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य मनजीत सिंह ने की। समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी कृष्ण दास तनवर तथा विशिष्ट अतिथि राजकुमार उपस्थित रहे।

मंच संचालन ज्ञान दास, टीजीटी आर्ट्स ने किया और सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। इसके उपरांत प्रधानाचार्य मनजीत सिंह और अध्यापक दल ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का मन मोहा। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि कृष्ण दास तनवर ने बच्चों को बेहतर शिक्षा, नैतिक मूल्यों और अनुशासन के साथ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने तथा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया।

शैक्षणिक और सहशैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, विद्यालय प्रबंधन समिति की प्रधान कांता देवी और प्रधानाचार्य मनजीत सिंह ने पुरस्कार प्रदान किए।

इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य पूनम गर्ग सहित विद्यालय के शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मचारी—नंदलाल, राधिका, नीलम, कुसुम, निर्मला, दिव्या शर्मा, धीरज शर्मा, कमलेश कुमार, महेश दत्त, हेमकिरण, मनीषा, ललित कुमार, कुलदीप शर्मा, ज्ञान दास शर्मा, लायक राम, मीरा देवी, यशोदा देवी, अंकू और पदम् देव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

