ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लगदाघाट में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय आवासीय विशेष शिविर सेवाभाव और उत्साह के साथ आयोजित किया जा रहा है। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि भगत राम शर्मा ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में एनएसएस के मूल सिद्धांत स्वयं से पहले समाज को जीवन में आत्मसात करने पर बल देते हुए युवाओं को समाज कल्याण के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

शिविर के दूसरे दिन जिला एनएसएस समन्वयक डी.आर. भट्टी ने स्वयंसेवकों को एनएसएस की पृष्ठभूमि, उद्देश्य और राष्ट्र निर्माण में युवाओं के योगदान के महत्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। तीसरे दिन थाना प्रभारी ने वर्तमान समय में नशाखोरी जैसी बढ़ती सामाजिक समस्या पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए छात्रों को उससे दूर रहने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने साइबर अपराध और ऑनलाइन सुरक्षा से जुड़े आवश्यक सावधानियों के बारे में भी जागरूक किया।

चौथे दिन विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य शंकर देव शर्मा ने छात्रों को अनुशासन की महत्ता बताते हुए समझाया कि दृढ़ संकल्प और लक्ष्य निर्धारण के साथ जीवन की दिशा को सही रूप दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संगठित प्रयास और सकारात्मक दृष्टिकोण ही सफलता की कुंजी है।
शिविर के दौरान स्वयंसेवक प्रतिदिन योगाभ्यास, परेड, श्रमदान और सफाई अभियान सहित विभिन्न सामुदायिक गतिविधियों में सक्रिय भाग ले रहे हैं। इन गतिविधियों से छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी, टीम भावना और सहयोग का विकास हो रहा है। यह सात दिवसीय शिविर 10 नवंबर को समापन समारोह के साथ सम्पन्न होगा।




