ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के छठे दिवस पर स्वयंसेवकों के लिए एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बडोग के मुख्य अध्यापक प्रकाश बट्टू ने संसाधन व्यक्ति के रूप में उपस्थित होकर व्यक्तिगत नैतिक मूल्य विषय पर प्रेरणादायक व्याख्यान दिया।

अपने संबोधन में बट्टू ने कहा कि नैतिक मूल्य किसी भी व्यक्ति के चरित्र और व्यक्तित्व की वास्तविक पहचान होते हैं। उन्होंने छात्रों को सत्य, ईमानदारी, अनुशासन, सहनशीलता और उत्तरदायित्व जैसे गुणों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि ये मूल्य न केवल व्यक्तिगत प्रगति के लिए आवश्यक हैं, बल्कि एक स्वस्थ और सशक्त समाज के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

सत्र के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कई विद्यार्थियों ने अपने विचार और अनुभव भी साझा किए। कार्यक्रम अधिकारी संतोष ठाकुर ने विषय विशेषज्ञ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिविर में प्राप्त सीख को छात्रों को अपने दैनिक जीवन में व्यवहार में लाना चाहिए। शिविर में अन्य सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियाँ भी जारी हैं।




