ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत बड़ोग के स्वावा गांव की बेटी ऐश्वर्या ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ऐश्वर्या साधारण परिवार से संबंध रखती हैं। उनके पिता इंद्रलाल निजी व्यवसाय करते हैं, जबकि माता शांता देवी गृहिणी हैं।

ऐश्वर्या ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गंगा पब्लिक स्कूल लोअर खलीनी शिमला से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने 11वीं एवं 12वीं कक्षा की पढ़ाई पोर्टमोर स्कूल शिमला से पूरी की। नर्सिंग की डिग्री उन्होंने अभिलाषी कॉलेज ऑफ नर्सिंग नेरचौक, जिला मंडी से हासिल की।

अपनी सफलता का श्रेय ऐश्वर्या ने माता-पिता, शिक्षकों और परिवार के सहयोग को दिया है। उनका कहना है कि निरंतर मेहनत, नियमित अध्ययन और आत्मविश्वास से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

ऐश्वर्या की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है। ग्रामीणों सहित परिचितों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


