ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में जिला स्तरीय ओपन खो-खो प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन जिला सोलन खो-खो संघ के तत्वावधान में किया गया जिसमें जिले के विभिन्न शिक्षा खंडों की 18 वर्ष से कम आयु वाली छात्र और छात्रा टीमों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में सूरजपुर पंचायत के प्रधान ओमप्रकाश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। छात्र वर्ग का फाइनल मुकाबला अर्की ब्लॉक और सोलन ब्लॉक के बीच खेला गया जिसमें अर्की ब्लॉक ने जीत दर्ज की, जबकि सोलन ब्लॉक उपविजेता रहा। उसी प्रकार छात्रा वर्ग का फाइनल अर्की ब्लॉक और धर्मपुर ब्लॉक के बीच खेला गया, जिसमें अर्की ब्लॉक की टीम विजेता और धर्मपुर ब्लॉक उपविजेता रहा।

मुख्य अतिथि ने विजेता तथा उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया तथा आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दीं। चुनी गई टीमें अब जिला बिलासपुर के जुखाला में 8 और 9 नवंबर 2025 को होने वाली राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में जिला सोलन का प्रतिनिधित्व करेंगी।

इस अवसर पर जिला सोलन खो-खो संघ उपाध्यक्ष राजेश चंदेल, शारीरिक शिक्षा शिक्षक मेहरचंद (सरयांज), जयप्रकाश (हनुमान बड़ोग), नरेश ठाकुर (सूरजपुर), पूर्णचंद (धुंदन), कला अध्यापक केशव ठाकुर (सरयांज), कंप्यूटर शिक्षक देवेन्द्र (सूरजपुर) और शेरसिंह सहित खेल प्रेमी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।



