1962, 1965 और 1971 की लड़ाइयों में दिया था योगदान
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत बलेरा के चढेरा गांव के पूर्व सैनिक बलवंत सिंह राठौर का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को गांव में सैन्य सम्मान के साथ किया गया। राठौर पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और बीती रात उन्होंने अंतिम सांस ली।

बलवंत सिंह वर्ष 1960 में भारतीय वायुसेना में भर्ती हुए थे और जुलाई 1984 में सेवा निवृत्त हुए। अपने 24 वर्ष के सैन्य जीवन में उन्होंने 1962, 1965 और 1971 की युद्ध परिस्थितियों में सक्रिय भूमिका निभाई। वे देश सेवा और अनुशासन के दृढ़ प्रतीक माने जाते थे।

अंतिम संस्कार के दौरान 14 जीटीसी सुबाथू की ओर से पहुंचे सार्जेंट सरिन ग्रंग ने पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं पूर्व सैनिक लीग अर्की के अध्यक्ष कैप्टन पदम देव ठाकुर, साथ ही सूबेदार अर्जुन सिंह, सूबेदार आनंद राम, नायक देव राज, महाजन, नायक परशुराम, हवलदार हरि कृष्ण, हवलदार राम, नायक नरेश कुमार, देश राज, हवलदार धर्मपाल और अन्य पूर्व सैनिकों ने सैन्य परंपरा अनुसार रित चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
स्थानीय ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
राठौर अपने पीछे पत्नी और चार पुत्रों का परिवार छोड़ गए हैं।


