ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- भाजपा अर्की मंडल की संगठनात्मक बैठक आज प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, जिला प्रभारी राज पाल, जिला सोलन सह प्रभारी वंदना योगी, जिला अध्यक्ष रत्न सिंह पाल, पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा और जिला सचिव संजय की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रीना भारद्वाज ने की।

बैठक के दौरान प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन को और मजबूत करने के लिए “मेरा बूथ – सबसे मज़बूत” अभियान के तहत बूथ पालकों, बूथ अध्यक्षों और बीएलए को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूती का आधार बूथ स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ता ही हैं।

इस अवसर पर आगामी कार्यक्रमों और संगठन के विस्तार को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में भाजपा अर्की मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी प्रदेश, जिला एवं मंडल पदाधिकारी, विभिन्न मोर्चों के अध्यक्ष, महामंत्री, सचिव, मंडल कार्यसमिति सदस्य, ग्राम केंद्र अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष और बूथ पालक उपस्थित रहे।




