दाड़लाघाट पुलिस ने जीरकपुर से पकड़ा चिट्टा सप्लायर,पहले भी दो राज्यों में है दर्ज मामले

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- दाड़लाघाट पुलिस ने नशा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए पंजाब के जीरकपुर से मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, 17 अक्टूबर को दाड़लाघाट पुलिस ने किराए के एक कमरे से एक युवक और युवती को चिट्टा तस्करी के आरोप में पकड़ा था। न्यायालय से दोनों आरोपियों का चार दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया था।

गहन पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों आरोपी जीरकपुर (पंजाब) से अमित गुप्ता नामक व्यक्ति से चिट्टा लाते थे। इस खुलासे के बाद दाड़लाघाट थाना पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 19 अक्टूबर को जीरकपुर से आरोपी अमित गुप्ता (38 वर्ष), पुत्र सुशील गुप्ता, निवासी ग्रीन एनक्लेव लोहगढ़, जीरकपुर, जिला एसएएस नगर, मोहाली (पंजाब) को गिरफ्तार किया।

आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। जांच के दौरान सामने आया कि अमित गुप्ता पहले भी नशा तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ दो मामले चिट्टा तस्करी के दर्ज हैं — एक थाना पतलीकुहल, जिला कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) में 26 ग्राम चिट्टा बरामदगी का मामला, और दूसरा थाना लालड़ू (पंजाब) में 50 ग्राम चिट्टा बरामदगी का मामला दर्ज है। इसके अलावा, आरोपी के खिलाफ थाना डेरा बस्सी (पंजाब) में मारपीट का मामला भी दर्ज है।

डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच जारी है और पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page