ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज- सिविल अस्पताल अर्की द्वारा तंबाकू मुक्त यूथ कैंपेन 3.0 के अंतर्गत मंगलवार को पुराना बस स्टैंड अर्की में व्यापार मंडल के सदस्यों से भेंट कर तंबाकू मुक्त वातावरण बनाने हेतु सहयोग मांगा गया। यह अभियान 9 अक्टूबर 2025 से 8 दिसंबर 2025 तक 60 दिनों की अवधि के लिए चलाया जा रहा है।

अभियान का संचालन ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. मुक्ता रस्तोगी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है, जबकि डॉ. विजय कुमार शांडिल, काउंसलर (एचआईवी काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सर्विसेज), सिविल अस्पताल अर्की इस कार्यक्रम का समन्वय कर रहे हैं। इस अवसर पर डॉ. विजय कुमार शांडिल ने व्यापारियों को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि तंबाकू का सेवन समाज में गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं जैसे कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों की बीमारियाँ और गर्भवती महिलाओं तथा शिशुओं के लिए भी अत्यंत हानिकारक प्रभाव डालता है। उन्होंने सभी दुकानदारों से आग्रह किया कि वे खुली सिगरेट या बीड़ी न बेचें और 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद न दें, क्योंकि यह कोटपा एक्ट (COTPA Act) के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।

डॉ. शांडिल ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे की लत से दूर रखना और समाज में स्वस्थ, स्वच्छ वातावरण का निर्माण करना है। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल अर्की की ओर से यह अभियान निरंतर जनजागरण के माध्यम से लोगों को तंबाकू सेवन छोड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है।
व्यापार मंडल अर्की ने इस पहल की सराहना की और स्वास्थ्य विभाग को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। व्यापारियों ने संकल्प लिया कि वे अपने प्रतिष्ठानों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करेंगे और समाज में जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

