ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – दाड़लाघाट क्षेत्र के अंतर्गत माइनिंग एरियाज की पांच पंचायतों से संबंधित लैंड लूजर परिवहन सभा ग्याना के सदस्यों की दिवाली इस बार अधूरी रही। पूर्व प्रधान नेकराम ने आरोप लगाया है कि वर्तमान में जो अस्थायी कार्यकारिणी गठित की गई है, उसने सभी सभा सदस्यों की गाड़ियों के भाड़े में से 10 प्रतिशत राशि बिना किसी सदस्य की अनुमति और बिना हाउस बैठक के कटौती करनी शुरू कर दी है।

नेकराम का कहना है कि यह कटौती की गई राशि कुछ चुनिंदा लोगों, परिवारजनों और अपने नज़दीकी लोगों में बांट दी गई, जबकि सभा के अधिकांश सदस्य दिवाली की पेमेंट का इंतज़ार करते रहे। सभा सदस्यों का कहना है कि उन्हें यह जानकारी तक नहीं दी गई कि कटे हुए पैसे कहां गए और किसे दिए गए। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि वित्तीय अनियमितता हुई है। सदस्यों ने प्रशासन से जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पूर्व प्रधान ने कहा कि 1992 से लेकर अब तक दाड़लाघाट क्षेत्र की सभी 8 सभाओं में ऐसा कभी नहीं हुआ। हर वर्ष सभी सभाएं दिवाली के उपरांत समय पर अपने सदस्यों को भुगतान करती रही हैं, ताकि सदस्य बाजार में अपने भुगतानों का निपटारा कर सकें। लेकिन लैंड लूजर सभा ग्याना में पहली बार ऐसा मामला सामने आया है, जिससे दाड़लाघाट के परिवहन क्षेत्र में एक नया और नकारात्मक इतिहास बन गया है।


