ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर में दीपावली के शुभ अवसर पर रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने सुंदर रंगोली डिजाइन बना कर दीपों के त्योहार का स्वागत किया तथा अपने अध्यापकों और क्षेत्रवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं ।

विद्यालय के प्रवक्ता विजय भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपोत्सव 2025 के शुभ स्वागत को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला तथा विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगोली डिजाइन बना कर अपनी सृजन क्षमता को धरातल पर उकेर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की तथा उन्हें सुरक्षित और हरित दीपावली मनाने का संदेश दिया। रंगोली प्रतियोगिता में सुभाष सदन प्रथम,पटेल सदन द्वितीय तथा लक्ष्मी सदन तृतीय स्थान पर रहे।







