ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- विद्युत उपमण्डल भूमती के सहायक अभियंता ई० आकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 33 केवी सरली सब स्टेशन में 11 केवी फीडर के रखरखाव कार्य के चलते 14 अक्तूबर 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान बलेरा, जयनगर और कुंहर अनुभागों के अंतर्गत आने वाले गांवों में बिजली बंद रहेगी। रखरखाव कार्य के चलते यह बंदोबस्त आवश्यक है ताकि उपभोक्ताओं को भविष्य में निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सके।

सहायक अभियंता ने लोगों से सहयोग की अपील की है और कहा कि निर्धारित समय में कार्य पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।


