ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल अर्की नीरज कतना ने बताया कि जिन बिजली उपभोक्ताओं ने अपने सितम्बर माह के बिजली बिल जमा नहीं किए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी बिजली आपूर्ति को सुचारु रखने के लिए अपने सितम्बर माह के बिल का शीघ्र भुगतान 8 अक्तूबर तक करें अन्यथा उनकी बिजली का कनैक्शन बिना किसी सूचना के काट दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, उन्हें बिलिंग कर्मचारी द्वारा भौतिक (प्रिंटेड) बिल प्रदान नहीं किया । बोर्ड के स्मार्ट मीटर ऐप के माध्यम से देख और डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बिजली के बिलों का भुगतान एप,भीम,गुगल पे आदि से किया जा सकता हे। किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी या सहायता के लिए विद्युत उप-मंडल अर्की कार्यालय में सम्पर्क करें ।




