ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- पीएम-श्री शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का शुभारंभ आज हुआ। शिविर का उद्घाटन सेवानिवृत्त प्रवक्ता श्याम लाल ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के स्वागत एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान से हुई।

इस अवसर पर स्वयंसेवियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिविर का आगाज किया। एनएसएस प्रभारी हेमलता शर्मा ने सात दिवसीय विशेष शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि श्याम लाल ने अपने संबोधन में जीवन में मूल्यों की आवश्यकता एवं उनके महत्व पर प्रकाश डाला।

इस मौके पर कार्यकारी प्रधानाचार्य निर्मल राज गौर, प्रवक्ता भारतेन्दु भार्गव, महेन्द्र गौतम, भीमा शर्मा सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।


